लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप शुरू करने जा रहे अपनी बॉलीवुड पारी

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरूआत करने को तैयार हैं। तेज जल्द ही फिल्म ‘‘रूद्र : द अवतार’’ में नजर आएंगे।
पटना। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरूआत करने को तैयार हैं। तेज जल्द ही फिल्म ‘‘रूद्र : द अवतार’’ में नजर आएंगे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज ने आज ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए यह जानकारी साझा की।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 27, 2018
नीले रंग के इस पोस्टर में 29 वर्षीय तेज धूप का चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर हिंदी में लिखा है ‘‘रुद्र: द अवतार’’ और नीचे अंग्रेजी में ‘जल्द आ रही है’’ लिखा है। इससे पहले तेज ने वर्ष 2016 में भोजपुरी फिल्म ‘‘ अपहरण उद्योग ’’ में बिहार के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी।
अन्य न्यूज़












