लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप शुरू करने जा रहे अपनी बॉलीवुड पारी

Lalu Prasad son tej Pratap, is going to start his Bollywood innings
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरूआत करने को तैयार हैं। तेज जल्द ही फिल्म ‘‘रूद्र : द अवतार’’ में नजर आएंगे।

पटना। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरूआत करने को तैयार हैं। तेज जल्द ही फिल्म ‘‘रूद्र : द अवतार’’ में नजर आएंगे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज ने आज ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए यह जानकारी साझा की। 

नीले रंग के इस पोस्टर में 29 वर्षीय तेज धूप का चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर हिंदी में लिखा है ‘‘रुद्र: द अवतार’’ और नीचे अंग्रेजी में ‘जल्द आ रही है’’ लिखा है। इससे पहले तेज ने वर्ष 2016 में भोजपुरी फिल्म ‘‘ अपहरण उद्योग ’’ में बिहार के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़