'चिदंबरम वापस जाओ' के नारों से गूंजा हाई कोर्ट परिषद, कांग्रेस के वकीलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

P Chidambaram
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक महिला वकील ने चिदंबरम को दलाल कहा। इसके अलावा वकीलों ने चिदंबरम वापस जाओ के नारे भी लगाए। आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की ओर से मेट्रो डेयरी के शेयरों की बिक्री संबंधित मामला लड़ने के लिए पी चिदंबरम कोलकाता आए हैं।

कोलकाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम के खिलाफ पार्टी के वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेट्रो डेयरी मामले में कोवेंटर्स की ओर से पूछताछ के लिए पी चिदंबरम कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे, जहां पर उन्हें एक महिला वकील समेत तमाम वकीलों का विरोध सहना पड़ा जब वो एक मामले को लेकर बतौर वकील केस लड़ने गए। इतना ही नहीं महिला वकील ने तो पी चिदंबरम को दलाल तक कह दिया। 

इसे भी पढ़ें: बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस नेता चिदंबरम का केंद्र पर तंज, ‘मोदी है तो मुमकिन है’ 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक महिला वकील ने चिदंबरम को दलाल कहा। इसके अलावा वकीलों ने चिदंबरम वापस जाओ के नारे भी लगाए। आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की ओर से मेट्रो डेयरी के शेयरों की बिक्री संबंधित मामला लड़ने के लिए पी चिदंबरम कोलकाता आए हैं। जिसको लेकर बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने याचिका दायर की थी।

अधीर रंजन चौधरी ने मेट्रो डेयरी मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने मेट्रो डेयरी के शेयरों की बिक्री की सीबीआई जांच की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़