राज्यों की शक्तियां ‘वापस पाने’ के लिए कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र समाधान : मुख्यमंत्री स्टालिन

Stalin
ANI

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि किसी राज्य सरकार का केंद्र से अपना वाजिब धन पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना संघवाद के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्यों को ‘‘अतिरिक्त शक्तियां दिए जाने की आवश्यकता’’ पर बल देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि शिक्षा जैसे मामलों में राज्यों की शक्तियों को हड़पा जा रहा है।

स्टालिन ने शक्तियों को ‘‘पुनः प्राप्त करने के लिए’’ कानूनी कार्रवाई की वकालत की। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि किसी राज्य सरकार का केंद्र से अपना वाजिब धन पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना संघवाद के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि राज्यों की भूमिका और शक्तियों को ‘‘पुनः प्राप्त’’ करने के लिए कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र समाधान है। उन्होंने कहा कि राज्यों की शक्तियों को ‘‘वापस लेने के लिए’’ कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रारंभिक कदम उठाने का समय आ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़