LG मनोज सिन्हा ने कहा- किसानों को कैसे मिले तत्कालीन लाभ, ज़मीनी स्तर पर किया जाएगा काम

Manoj Sinha
creative common license
अभिनय आकाश । Jul 19 2022 10:50PM

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि विजन तैयार होगा कि आने वाले 2-3 सालों में जम्मू-कश्मीर की कृषि क्षेत्र में क्या बदलाव आ सकते हैं। किसानों को तत्कालीन लाभ कैसे मिल सकते हैं। 8-10 साल में जम्मू-कश्मीर के कृषि क्षेत्र को कहां देखते हैं। इसे ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए काम किया जाएगा।

श्रीनगर में समग्र कृषि एवं विकास के लिए 2 दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "2 दिनों की गहन चर्चा के बाद निर्णय हुआ है कि डॉ मल्ला राय की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी जो हमें एक विजन देगी।" श्रीनगर में समग्र कृषि पर आयोजित बहु-हितधारक सम्मेलन पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 2 दिन की वर्कशॉप में कृषि विशेषज्ञों, किसानों और नीति निर्माताओं ने हिस्सा लिया। गहन चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि डॉ मंगला राय की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा, ये कमेटी विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी।

इसे भी पढ़ें: उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ बचाव अभियान की समीक्षा की

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि  विजन तैयार होगा कि आने वाले 2-3 सालों में जम्मू-कश्मीर की कृषि क्षेत्र में क्या बदलाव आ सकते हैं। किसानों को तत्कालीन लाभ कैसे मिल सकते हैं। 8-10 साल में जम्मू-कश्मीर के कृषि क्षेत्र को कहां देखते हैं। इसे ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए काम किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़