उपराज्यपाल सिन्हा जम्मू में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के उद्घाटन सत्र में हुए शामिल

Manoj Sinha
ANI

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने श्रद्धालुओं, बाबा अमरनाथ और बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, यात्रा की तैयारियों और प्रबंधन में शामिल अन्य हितधारकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को यहां वार्षिक बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के उद्घाटन सत्र में भाग लिया और तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। सीमावर्ती जिले पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ मंदिर की 10 दिवसीय यात्रा को उपराज्यपाल सोमवार सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने श्रद्धालुओं, बाबा अमरनाथ और बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, यात्रा की तैयारियों और प्रबंधन में शामिल अन्य हितधारकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़