राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश

rain
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण एक स्थानीय तालाब के किनारे बनी सीढ़ियों की दीवार भी ढह गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, जालोर जिले में भारी बारिश के बाद नदी में फंसने से दो लोग डूब गए।

राजस्थान के कई हिस्सों में मंगलवार दिन में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। वहीं, जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में मंगलवार को भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया जिससे वहां वार्षिक मेले में आए श्रद्धालुओं को परेशानी हुई।

पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण एक स्थानीय तालाब के किनारे बनी सीढ़ियों की दीवार भी ढह गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, जालोर जिले में भारी बारिश के बाद नदी में फंसने से दो लोग डूब गए।

भीलवाड़ा के रायला कस्बे में सरकारी स्कूल के जर्जर कमरे का एक हिस्सा ढह गया। हालांकि घटना से पहले ही कमरे को सील कर दिया गया था। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मंगलवार दिन में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़