जम्मू कश्मीर एक प्रमुख क्षेत्र बनने की दिशा में अग्रसर : उपराज्यपाल

Manoj Sinha img
प्रतिरूप फोटो

उन्होंने कहा कि इन चारों संकल्पों को पूरा करने के लिए इसमें जन भागीदारी आवश्यक है। ‘जनभागीदारी’ को प्रभावी एवं कुशल प्रशासन की मजबूत नींव करार देते हुए उपराज्यपाल ने लोगों से जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा में सहयोगी बनने की अपील भी की।

श्रीनगर, 22 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को यहां कहा कि यह केंद्रशासित प्रदेश अब सूचना प्रौद्यौगिकी, उद्योग, पर्यटन, महिला उद्यमिता और युवा सशक्तीकरण जैसे क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर है। ‘आवाम की आवाज’ कार्यक्रम के 17वें संस्करण को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ केंद्र शासित प्रदेश को रोजगारोन्मुखी और भय, भ्रष्टाचार तथा नशा मुक्त बनाने की दिशा में सही अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि इन चारों संकल्पों को पूरा करने के लिए इसमें जन भागीदारी आवश्यक है। ‘जनभागीदारी’ को प्रभावी एवं कुशल प्रशासन की मजबूत नींव करार देते हुए उपराज्यपाल ने लोगों से जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा में सहयोगी बनने की अपील भी की। सिन्हा ने कहा कि लोगों, विशेषकर युवाओं, की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये युवा समाज के लिए प्राणवायु के समान हैं तथा आर्थिक विकास एवं सामाजिक प्रगति के संरक्षक भी।

सिन्हा ने कहा, ‘‘तीन साल की लघु अवधि में हमने प्रत्येक क्षेत्र में सुधार किया है, जिसने बहुतायत में वृद्धि एवं विकास के लिए कई अवसर प्रदान किये हैं।’’ उन्होंने कहा कि परिणाम दिख रहे हैं, क्योंकि केंद्रशासित प्रदेश अब सूचना प्रौद्यौगिकी, उद्योग, पर्यटन, राजस्व, महिला उद्यमिता और युवा सशक्तीकरण जैसे क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़