मध्य प्रदेश बीजेपी ने शुरू की उप चुनाव की तैयारियां, चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ

Election Management Office launched
दिनेश शुक्ल । Jun 16 2020 8:25PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने इस दौरान पूजन अर्चन किया।

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी ने प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारीयां तेज कर दी है। जिसको लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने इस दौरान पूजन अर्चन किया। 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन 30 जून तक रहेगा बंद

इस मौके पर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर पहुँचे। जिसमें विधानसभा उपचुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह, उमाशंकर गुप्ता, रामपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूणावत, अरविंद भदौरिया, रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, पंकज जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ. हितेष वाजपेयी, राजवर्धन सिंह, भगवानदास सबनानी, शैलेन्द्र शर्मा, मनोरंजन मिश्रा, नरेंद्र पटेल, रविन्द्र यति, विकास विरानी, डॉ. प्रदीप त्रिपाठी उपस्थित थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़