महाराष्ट्र: अमरावती संभाग में इस साल जनवरी से जून तक 257 किसानों ने खुदकुशी की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अमरावती जिले में कुल 101 किसानों ने आत्महत्या की, अकोला में 90 किसानों ने, यवतमाल जिले में 178 किसानों ने, बुलढाणा में 91 किसानों ने और वाशिम जिले में 67 किसानों ने खुदकुशी की।

इस साल जनवरी से जून तक महाराष्ट्र में पश्चिम विदर्भ के अमरावती संभाग में कुल 257 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें यवतमाल में सबसे अधिक 178 किसानों ने जान दे दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये आंकड़े अमरावती संभागीय आयुक्त द्वारा चार जुलाई को जारी एक रिपोर्ट में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अमरावती जिले में कुल 101 किसानों ने आत्महत्या की, अकोला में 90 किसानों ने, यवतमाल जिले में 178 किसानों ने, बुलढाणा में 91 किसानों ने और वाशिम जिले में 67 किसानों ने खुदकुशी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़