Jharkhand में हुआ बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे हुए बेपटरी

train accident1
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Jul 30 2024 10:00AM

झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबंबो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस एक्सीडेंट का शिकार हो गई है। इस हादसे में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए है। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर इसके ऑपरेशन जारी है जिसके लिए एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम मौजूद है।

झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबंबो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस एक्सीडेंट का शिकार हो गई है। इस हादसे में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए है। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर इसके ऑपरेशन जारी है जिसके लिए एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम मौजूद है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन हादसा सुबह पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुआ है। एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में एक मालगाड़ी भी पटरी से उतरी है। हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या अलग अलग। 

दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा, ‘‘बड़ाबम्बूके पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम मौके पर पहुंच रही है।’’ दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है। एसईआर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर की चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है।’’ 

एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल यात्रियों को बड़ाबम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया।’’ अधिकारी के मुताबिक, बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में हुई। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। अधिकारी प्रभावित यात्रियों की संख्या के बारे में पता लगा रहे हैं।’’ अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना के मद्देनजर एसईआर ने मंगलवार को कुछ यात्री और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दीं, जिनमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी इस्पात एक्सप्रेस और 12021 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बड़ाबम्बू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेन की यात्रा या तो गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त कर दी गई है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया है। एसईआर ने एक बयान में बताया कि हादसे के बाद मुंबई, भुसावल, नागपुर, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, हावड़ा, शालीमार और खड़गपुर के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़