'बिहार को देश की 'क्राइम कैपिटल' बनाने...', कानून व्यवस्था को लेकर खड़गे का JDU-BJP पर वार

Kharge
ANI
अंकित सिंह । Jul 8 2025 12:34PM

खड़गे ने एक्स पर लिखा कि बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून व्यवस्था तबाह कर दी है। पिछले 6 माह में 8 बिजनेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई हुई है।

कांग्रेस ने मंगलवार को बिहार की डबल इंजन सरकार पर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नष्ट करने का आरोप लगाया और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बदलाव निश्चित है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि जेडी(यू)-बीजेपी गठबंधन ने बिहार को देश की अपराध राजधानी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खड़गे ने एक्स पर लिखा कि बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून व्यवस्था तबाह कर दी है। पिछले 6 माह में 8 बिजनेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई हुई है। 

इसे भी पढ़ें: प्रदेश ने अपराध चरम पर है, बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिराग पासवान ने फिर उठाए सवाल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि कल ही अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पाँच लोगों को मारा गया। मासूम बच्चों तक को नहीं बख़्शा! जदयू और भाजपा ठगबंधन ने बिहार को देश की “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खुद के आँकड़े बताते हैं कि बिहार में ग़रीबी चरम पर है, सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और ठप्प क़ानून व्यवस्था के चलते, निवेश केवल काग़ज़ों तक सीमित रह गया है। इस बार बिहार ने तय कर लिया है कि अब वो बीमार नहीं रहेगा! बिहार में बदलाव तय है। इंडिया गठबंधन इस बदलाव को लाकर रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Gopal Khemka Murder | गोपाल खेमका हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, अवैध हथियारों के व्यापार से जुड़ा था मामला

पिछले सप्ताह पटना में अपने आवास के बाहर प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या के बाद विपक्ष एनडीए सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को "भारत की अपराध राजधानी" बना दिया है। गांधी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में वोट केवल सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि राज्य को बचाने के लिए होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़