ममता ने 2026 के चुनावों से पहले 8,000 करोड़ रुपये के जनसंपर्क कार्यक्रम की घोषणा की

Mamata Banerjee
ANI

ममता ने ग्राम पंचायत और नगरपालिका वार्ड स्तर पर आयोजित संपर्क शिविरों के माध्यम से लोगों के दरवाजे पर सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए दुआरे सरकार कार्यक्रम शुरू किया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को वृहद स्तर के संपर्क कार्यक्रम की घोषणा की। यह 2021 के चुनावों से पहले शुरू की गई एक अन्य कल्याणकारी पहल के समान है। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।

ममता ने राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में 8,000 करोड़ रुपये के आमादेर पारा, आमादेर समाधान (हमारा इलाका, हमारा समाधान) कार्यक्रम का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बंगाल के सभी 80,000 बूथों पर शिविर लगाएगी, जहां लोग टूटी सड़कों, पेयजल नलों की कमी, खराब स्ट्रीट लाइट या स्कूल की छतों से पानी टपकने जैसी स्थानीय नागरिक समस्याओं को उठा सकते हैं और मौके पर ही प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से उनका समाधान करवा सकते हैं।

यह कार्यक्रम आठ अगस्त से शुरू होगा। एक दिसंबर, 2020 को ममता ने ग्राम पंचायत और नगरपालिका वार्ड स्तर पर आयोजित संपर्क शिविरों के माध्यम से लोगों के दरवाजे पर सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए दुआरे सरकार कार्यक्रम शुरू किया था।

दुआरे सरकार की तरह, इस नये कार्यक्रम को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उस समय भी, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को घेरने का प्रयास कर रही थी, सत्तारूढ़ दल ने बूथ स्तर पर कल्याण शिविरों के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंच बनाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़