अलीपुरद्वार में BJP की गारंटी को ममता ने बताया 0, कहा- आज तक कुछ किया है

Mamata
ANI
अभिनय आकाश । Apr 5 2024 5:24PM

अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की गारंटी ज़ीरो है। आज तक कुछ किया है? 2 बार भाजपा जीती है। चाय बागान के 10 लाख मजदूर का खाना बंद कर दिया था, वो लोग हमारे पास आए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और उस पर राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों और अर्धसैनिक बलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भगवा पार्टी के इशारे पर काम कर रही हैं और उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर गौर करने और सुनिश्चित करने की मांग की। 

इसे भी पढ़ें: West Bengal में पीएम मोदी vs ममता बनर्जी, सबसे बड़ी टक्कर का गवाह बनेगा कूच बिहार

अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की गारंटी ज़ीरो है। आज तक कुछ किया है? 2 बार भाजपा जीती है। चाय बागान के 10 लाख मजदूर का खाना बंद कर दिया था, वो लोग हमारे पास आए। हमने 10 लाख मजदूरों की मदद की..हम खुद 50 दिन का काम बना दिया। भाजपा आपसे आवास योजना के लिए दोबारा नाम दर्ज कराने को कह रही है। दोबारा क्यों दर्ज होंगे नाम? वे आगे नामांकन चाहते हैं ताकि वे इसे पूरा कर सकें। आप किसी जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं. आप इसे दुलार भी सकते हैं। लेकिन आप बीजेपी पर कभी भरोसा नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-CPM को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना, बंगाल में इंडिया ब्लॉक का मतलब केवल TMC

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जांच एजेंसियों की धमकी के आगे नहीं झुकेगी और उन्होंने में महिलाओं से आह्वान किया कि अगर अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान बीएसएफ द्वारा स्थानीय लोगों पर अत्याचार करने की घटनाएं होती हैं तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़