पटना में पांच साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Bihar Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘लड़की के पिता ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस मामले में लिखित शिकायत दी। उनकी शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।’’

बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर इलाके में पांच साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बच्ची के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘लड़की के पिता ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस मामले में लिखित शिकायत दी। उनकी शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।’’

पांच मई को पटना के बाहरी क्षेत्र शाहपुर में एक व्यक्ति ने तीन साल की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गयाथा जहां उसकी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़