दिल्ली के नरेला में व्यक्ति की लाठियों से पिटाई, दो गिरफ्तार

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 1 2025 12:20PM
स्थानीय निवासी रहीम सोमवार को मॉल के पास स्थित एक दुकान से दवाइयां खरीदने जा रहे थे कि तभी चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस अन्य दो लोगों की पहचान की कोशिश में लगी है।
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक मॉल के पास चार लोगों ने 55 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर लाठियों से पिटाई की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों मनीष उर्फ मेस्सी और बबलू खत्री को गिरफ्तार कर लिया है तथा शेष की तलाश जारी है।
स्थानीय निवासी रहीम सोमवार को मॉल के पास स्थित एक दुकान से दवाइयां खरीदने जा रहे थे कि तभी चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस अन्य दो लोगों की पहचान की कोशिश में लगी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












