वाराणसी के मणिकर्णिका घाट शवदाह करने का स्थान बदला

Varanasi
आरती पांडेय । Aug 3 2021 7:00PM

वाराणसी में गंगा नदी इन दिनों अपने उफान पर हैं पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश के चलते वाराणसी में स्थित लगभग सभी घाटों का संपर्क आपस में टूट गया है गंगा में लगातार बढ़ोतरी के कारण मणिकर्णिका घाट पर शवदाह करने का का जगह बदल कर छतों पर किया जाने लगा है।

वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण मणिकर्णिका घाट पर बाढ़ के कारण शवों के अंतिम संस्कार में आने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मणिकर्णिका घाट पर शव जलाने के लिए ऊँचाई पर बने छत को इस्तेमाल किया जा रहा है। वाराणसी में गंगा नदी इन दिनों अपने उफान पर हैं पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश के चलते वाराणसी में स्थित लगभग सभी घाटों का संपर्क आपस में टूट गया है गंगा में लगातार बढ़ोतरी के कारण मणिकर्णिका घाट पर शवदाह करने का का जगह बदल कर छतों पर किया जाने लगा है जिसके लिए शवदाह करने आने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक वाराणसी में गंगा का जलस्तर आज सुबह 11 बजे की रिपोर्ट में 64.36 है, जो तेजी से वार्निंग लेबल की ओर बढ़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में ओवैसी को मुख्यमंत्री का दावेदार मानने वाले राजभर दे सकते हैं भाजपा को समर्थन! पार्टी ने रखी ये शर्त

गंगा में आये बाढ़ के कारण काशी के मणिकर्णिका घाट पर बाढ़ और गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण शवों के अंतिम संस्कार में आने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मणिकर्णिका घाट पर शव जलाने के लिए ऊँचाई पर बने छत को इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि पहले जहाँ शव जलाए जाते थे। वो गंगा के आगोश में समा चुके है। शव यात्रियों ने बताया कि गंगा में बाढ़ के कारण शवों को यहां तक आने में बड़ी मुश्किलें हो रही है। मान्यता है कि यहां अंतिम अंतिम संस्कार होने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है, यही वजह है कि यहां भीड़ अधिक है, जिसके कारण वेटिंग के हालात बने हुए है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़