केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं मीडिया इकाइयां: ठाकुर

anurag thakur
प्रतिरूप फोटो

सरकारी बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों जनहित में कई नीतिगत निर्णय किए हैं जिन्हें प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

जयपु|  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।

ठाकुर ने शनिवार को यहां सूचना प्रसारण मंत्रालय की राजस्थान में स्थित विभिन्न मीडिया इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठक की और इन इकाइयों के कार्यों की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ता के परिजनों से मिले गहलोत

सरकारी बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों जनहित में कई नीतिगत निर्णय किए हैं जिन्हें प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

उन्होंने दूरदर्शन केन्द्र जयपुर में आयोजित इस बैठक में उन्होंने विभिन्न इकाइयों को अपनी गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में किये गये महत्वपूर्ण फैसलों को आमजन तक पहुंचाने में सभी मीडिया इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने दूरदर्शन और आकाशवाणी को अपने प्रस्तुतीकरण को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में विभिन्न मीडिया इकाइयों को बेहतर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मीडिया इकाइयां सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें।

बैठक में पत्र सूचना कार्यालय, लोक संपर्क ब्यूरो, दूरदर्शन तथा आकाशवाणी के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र 90 प्रतिशत सहयोग करे : गर्ग

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़