हैदराबाद में मेडिकल छात्रा ने खुदकुशी की, शादी नहीं चाहती थी

[email protected] । Oct 20 2016 11:42AM

मेडिकल के पीजी कोर्स की छात्रा ने टीके के जरिए अत्यधिक मात्रा में स्लाइन का सेवन करके कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। छात्रा का शव जामबाग स्थित उसके घर से बरामद किया गया है।

हैदराबाद। मेडिकल के पीजी कोर्स की छात्रा ने टीके के जरिए अत्यधिक मात्रा में स्लाइन का सेवन करके कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। छात्रा का शव जामबाग स्थित उसके घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि तेलंगाना के सूर्यापेट शहर की रहने वाली श्रावणी ओस्मानिया मेडिकल कॉलेज में एनेस्थेसिया विभाग में परास्नातक कोर्स की छात्रा थी। बुधवार रात उसने अपने बांये हाथ में टीका लगाकर अत्यधिक मात्रा में स्लाइन ले लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।

अफजलगंज थाना के इंस्पेक्टर सी अंजैया ने बताया, ‘‘यह खुद को टीका लगाकर स्लाइन की अत्यधिक मात्रा लेकर खुदकुशी करने का मामला है।’’ इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार ऐसा लगता है कि उसने कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण खुदकुशी की है। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कुछ खबरों में बताया गया है कि हाल ही में उसकी शादी तय हुयी थी और उसकी उसमें दिलचस्पी नहीं थी। उसके एक दोस्त ने उसे बिस्तर पर पड़े देखा और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के सिलसिले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़