PM से मिलीं महबूबा, कहा शांति पसंद लोगों से बात हो
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कश्मीर घाटी के हालात पर चर्चा की। बैठक के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि शांति पसंद लोगों से बातचीत होनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कश्मीर घाटी के हालात पर चर्चा की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए महबूबा ने बताया कि प्रधानमंत्री कश्मीर के हालात पर चिंतित है और चाहते हैं कि इस स्थिति से राज्य बाहर आए। उन्होंने घाटी के हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान ने बातचीत का मौका गंवा दिया और उन्होंने हमारे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ गलत व्यवहार किया जोकि सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान गये थे। उन्होंने कहा कि हमारी भारत सरकार की ओर से तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी पाकिस्तान चले गये लेकिन पाकिस्तान नहीं सुधरा।
उन्होंने कहा कि पीडीपी और भाजपा राज्य में शांति बनाए रखने के पक्षधर हैं और इसके लिए दोनों दलों की सरकार मिलकर कार्य कर रही है। कश्मीर समस्या के स्थायी हल की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि बातचीत उन्हीं से हो सकती है जो बातचीत करना चाहें। उन्होंने कहा कि जो लोग युवकों को पथराव के लिए भड़काते हैं उनकी बातचीत में कोई रुचि ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को युवाओं को भड़काना बंद करना चाहिए।
महबूबा ने कहा कि वाजपेयी अगर सत्ता में लौटते तो कश्मीर समस्या सुलझ गयी होती। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव काम नहीं करेगा अगर कुछ काम करेगा तो वह करेगा जोकि भारत और जम्मू कश्मीर की अवाम चाहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के किसी लोकतंत्र में इतनी आजादी नहीं है जितनी भारत में है।
उन्होंने कहा कि घाटी के हालात के लिए प्रधानमंत्री भी उतने ही चिंतित हैं जितने हम हैं और उन्होंने हमें पूरी मदद का भरोसा दिलाया है। महबूबा ने कहा कि यदि कश्मीर के लिए कुछ हो सकता है तो वह मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुफ्ती और वाजपेयी के बाद शांति के प्रयास रुक गये थे जिन्हें शुरू करने की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि केंद्र से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही कश्मीर में आएगा।
अन्य न्यूज़