स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं, होगी कठोरतम कार्रवाई: केजरीवाल

सफदरजंग अस्पताल की दो महिला रेजीडेंट डॉक्टरों पर हमला किये जाने की घटना के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने यह चेतावनी दी है। इन रेजीडेंट डॉक्टरों के बारे में यह अफवाह फैलाई गई थी कि वे गौतम नगर इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के अपराधों के संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।’’ केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 21 इलाकों की पहचान ऐसे क्षेत्र के रूप में की गई है, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं। लोगों को इन इलाकों में प्रवेश करने या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।#WATCH Delhi CM speaks on the incident where 2 female doctors of Safdarjung Hospital were allegedly assaulted by their neighbour in Gautam Nagar. Says, "I'd like to warn people who misbehave with doctors/nurses that it won't be tolerated. They'll be given strictest punishment." pic.twitter.com/kPs1laV6a2
— ANI (@ANI) April 9, 2020
इसे भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई मुश्किल जरूर है मगर नामुमकिन बिलकुल नहीं है
मुख्यमंत्री के मुताबिक दिल्ली सरकार शहर में 71 लाख लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम समझ रहे हैं कि लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा उठाये गये कदम वायरस को फैलने से रोकने के लिये जरूरी हैं।
अन्य न्यूज़












