असम का लापता व्यक्ति दो सप्ताह बाद मणिपुर के जंगल में मृत मिला

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने पुलिस को जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक खोज दल तैनात किया। शव को चुराचांदपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में लाया गया है।

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम के 37 वर्षीय व्यक्ति के लापता होने के दो हफ्ते से भी ज्यादा समय बाद ग्रामीणों और पुलिस ने उसका शव एक जंगल से बरामद किया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एनएच-102 के निर्माण के लिए ‘भारत इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड’ (बीआईपीएल) के तहत काम कर रहे मजदूर दुग्धा हजारिका का शव मंगलवार दोपहर सिंगनघाट पुलिस थाने से लगभग 17 किलोमीटर दूर सुआहजाहौ और जबेलेई गांवों के बीच स्थित एक जंगल से बरामद किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने पुलिस को जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक खोज दल तैनात किया। शव को चुराचांदपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में लाया गया है। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़