'राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रहा सत्ता का दुरुपयोग', वसुंधरा राजे बोलीं- विधायकों का किया जा रहा पीछा

Vasundhara Raje
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं ये देख कर हैरान हूं कि किस प्रकार से राज्यसभा के चुनाव को लेकर सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है और विधायक के पीछे पुलिस की गाड़ी लगा दी गई है, विधायकों का पीछा किया जा रहा है। इसके बावजूद चाहे घनश्याम तिवाड़ी हों या सुभाषचंद्र जी हों...विधायक पार्टी लाइन से उपर उठेंगे।

नयी दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस समेत तमाम दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि 15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को मतदान होगा और नतीजे भी उसी दिन सामने आ जाएंगे। तमाम राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसे में राजस्थान समेत कई राज्य ऐसे हैं जहां पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: 'अपने विधायकों को संभाल कर रखे भाजपा', दीपेंद्र हुड्डा बोले- नाराज नहीं है हमारा कोई विधायक 

इसी बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं ये देख कर हैरान हूं कि किस प्रकार से राज्यसभा के चुनाव को लेकर सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है और विधायक के पीछे पुलिस की गाड़ी लगा दी गई है, विधायकों का पीछा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चाहे घनश्याम तिवाड़ी हों या सुभाषचंद्र जी हों... विधायक पार्टी लाइन से उपर उठेंगे और हमारे उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनाएंगे।

दिलचस्प हुआ राजस्थान का रण

राजस्थान से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुभाष चंद्रा के नामांकन दाखिल करने से राज्यसभा चुनाव का रण काफी दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने सुभाष चंद्रा को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे पहले सुभाष चंद्रा हरियाणा से भाजपा के समर्थन पर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार राज्यसभा पहुंचे थे। कांग्रेस की तरफ से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है और भाजपा ने वसुंधरा कैबिनेट से मंत्री रहे घनश्याम तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन सुभाष चंद्रा की एंट्री के साथ ही मामला फंसने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, हरियाणा के विधायकों को रायपुर किया गया शिफ्ट 

राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं और चुनाव 10 जून को होगा। भाजपा के चारों राज्यसभा सदस्यों ओम माथुर, के.जे अल्फोंस, रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा होने जा रहा है। इन सीटों के लिए चुनाव हो रहा है।

गौरतलब है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71 विधायक हैं। वहीं 13 निर्दलीय, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 3, माकपा व बीटीपी के 2-2 विधायक हैं। राज्यसभा में राज्य से कुल 10 सीटें हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़