MNS-BJP में गठबंधन की चर्चा, लेकिन राज ठाकरे ने बनाया अलग प्लान, 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

Raj Thackeray
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 5 2024 5:29PM

एमएनएस-बीजेपी गठबंधन सकारात्मक नहीं होने के कारण ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि एमएनएस अपने दम पर लड़ने की तैयारी कर रही है, क्योंकि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे खुद मुंबई के लोकसभा क्षेत्र में घूम रहे है। इसलिए एमएनएस राज्य में अपने दम पर 13 से 14 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने जानकारी दी है।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना गठबंधन को लेकर कोई सकारात्मक बातचीत आगे परवान चढ़ती नहीं नजर आ रही है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज से मुंबई में अपना लोकसभा दौरा शुरू कर दिया है। इसलिए चर्चा है कि एमएनएस अपने दम पर लड़ने की तैयारी कर रही है। एमएनएस ने लोकसभा के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन एमएनएस-बीजेपी गठबंधन सकारात्मक नहीं होने के कारण ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि एमएनएस अपने दम पर लड़ने की तैयारी कर रही है, क्योंकि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे खुद मुंबई के लोकसभा क्षेत्र में घूम रहे है।  इसलिए एमएनएस राज्य में अपने दम पर 13 से 14 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें: अमरावती में बीजेपी vs शिंदे सेना? फडणवीस ने दिए संकेत, शिंदे भी कर रहे अपना दावा

मनसे के कौन हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार

दक्षिण मुंबई - बाला नंदगांवकर

दक्षिण मध्य मुंबई - नितिन सरदेसाई

उत्तर पूर्व मुंबई - मनोज चव्हाण

उत्तर मुंबई - नयन कदम

उत्तर मध्य मुंबई - सजय पिक्चर्स या संदीप दलवी

उत्तर पश्चिम मुंबई - शालिनी ठाकरे

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: धर्म परिवर्तन भी कर लिया और आरक्षण का फायदा भी उठाया, 257 ST छात्रों की जांच करेगी शिंदे सरकार

क्या मनसे अपने दम पर लड़ेगी? 

इस मुद्दे पर मनसे नेता अविनाश अभ्यंकर ने एक सुझाव देते हुए कहा है कि हम पिछले 17 सालों से अपने दम पर लड़ रहे हैं, इसलिए मनसे की प्रगति एकला चलो की दिशा में है। मनसे-भाजपा गठबंधन में अभी तक कोई सकारात्मक चर्चा नहीं हुई है और न ही कोई फॉर्मूला तय हुआ है, इसलिए राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राज ठाकरे का मुंबई दौरा अनायास है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़