मनसे प्रमुख राज ठाकरे लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती, 1 जून को होगी कूल्हे की सर्जरी

 Raj Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा कि कल पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के कूल्हे की सर्जरी होगी। ठाकरे हाल ही में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम देकर सुर्खियों में थे। उनका 5 जून को अयोध्या जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन फिलहाल उन्होंने योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे को मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उनके कूल्हे की सर्जरी होगी। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। इस महीने की शुरुआत में 53 वर्षीय ठाकरे ने कहा था कि उनके घुटने और पीठ की समस्याओं को दूर करने के लिए सर्जरी होगी। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने अयोध्या यात्रा टालने के कारणों को लेकर राज ठाकरे की आलोचना की

मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा, कल उनके कूल्हे की सर्जरी होगी। ठाकरे हाल ही में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम देकर सुर्खियों में थे। उनका 5 जून को अयोध्या जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन फिलहाल उन्होंने योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़