मोदी-शाह ने पांच साल में ही देश को धार्मिक आधार पर बांट दिया: केजरीवाल

modi-and-shah-divided-country-on-a-religious-basis-in-five-years-says-kejriwal
[email protected] । Apr 1 2019 9:14AM

केजरीवाल ने कहा, हम आपसे चंद्रबाबू नायडू को दोबारा वोट देने की अपील करने यहां आए हैं। उन्होंने आधुनिक आंध्र प्रदेश की नींव रखी है। अगर उन्हें पांच साल और मिले तो वह इस प्रक्रिया को और तेज कर देंगे।

विशाखापत्तनम। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद से अब तक कि सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई और उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मिलकर पांच साल में देश को बर्बाद कर दिया।

तेदेपा अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ विशाखापत्तनम में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने पांच साल में ही देश को धार्मिक आधार पर बांट दिया, ये काम पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर सका। रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की।

इसे भी पढ़ें: मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- चार पीढियों ने गरीबी पर वादा किया लेकिन कुछ नहीं हुआ

केजरीवाल ने कहा, हम आपसे चंद्रबाबू नायडू को दोबारा वोट देने की अपील करने यहां आए हैं। उन्होंने आधुनिक आंध्र प्रदेश की नींव रखी है। अगर उन्हें पांच साल और मिले तो वह इस प्रक्रिया को और तेज कर देंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़