मोदी ने अहम परमाणु सुरक्षा पहलों की घोषणा की

[email protected] । Apr 4 2016 11:24AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परमाणु सुरक्षा एवं परमाणु अप्रसार के क्षेत्र में अपनी सरकार द्वारा शुरू की गयी कई अहम पहलों से विश्व समुदाय को अवगत कराया।

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परमाणु तस्करी और परमाणु आतंकवाद को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल सहित परमाणु सुरक्षा एवं परमाणु अप्रसार के क्षेत्र में अपनी सरकार द्वारा शुरू की गयी कई अहम पहलों से विश्व समुदाय को अवगत कराया। मोदी ने परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के दूसरे एवं अंतिम दिन के दौरान ये घोषणाएं कीं। इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के नेताओं ने शिरकत की थी। दुनिया के नेताओं को अपने द्वारा किए गए उपायों के बारे में सूचित करते हुए मोदी ने बताया कि भारत मजबूत संस्थागत ढांचा, स्वतंत्र नियामक एजेंसी और प्रशिक्षित एवं विशेषीकृत कर्मियों के जरिए परमाणु सुरक्षा को शीर्ष राष्ट्रीय प्राथमिकता प्रदान करता रहेगा। इस योजना में विकास एवं परमाणु आतंकवाद को रोकने एवं उससे रक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शामिल है।

उन्होंने कहा कि इनमें ढांचागत एवं साइबर अवरोधकों, प्रौद्योगिकीय दृष्टिकोण, निम्न संवर्धित यूरेनियम और सीजियम 137 जैसे अतिसंवेदनशील रेडियोआईसोटॉप्स के विट्रिफायड रूप के इस्तेमाल के लिए मेडिकल ग्रेड ‘मोली-99’ के लिए सुविधाओं की स्थापना शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़