मोदी चाहते हैं गरीबी, भ्रष्टाचार से मुक्त भारतः नायडू

विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि विपक्ष ‘‘आरएसएस मुक्त भारत’’ चाहता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्त भारत चाहते हैं। नायडू ने एक ट्वीट में कहा ‘‘मोदी जी गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, बेरोजगारी मुक्त भारत चाहते हैं। हमारे विपक्षी संघ मुक्त भारत चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘वह आरएसएस मुक्त भारत चाहते हैं। उन्हें आईएसआई, आईएसआईएस को लेकर कोई चिंता नहीं है।’’
कांग्रेस ने रविवार को जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के आरएसएस मुक्त भारत के आह्वान का समर्थन करते हुए कहा था कि भगवा विचारधारा का मूलस्रोत देश की एकता और लोकतंत्र के लिए खतरा पेश कर रहा है। मोदी के ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत’’ के नारे के लिए पलटवार करते हुए नीतीश ने कहा था ‘‘संघ मुक्त भारत बनाने के लिए सभी गैर भाजपा दलों को एक होना होगा।’’ इस पर भाजपा ने कहा था कि उससे निपटने के लिए एक संयुक्त मोर्चा बनाने के नीतीश के प्रयासों से उसे कोई चिंता नहीं है क्योंकि मोदी सरकार को देश के विकास तथा गरीबों के लिए काम करने से रोकने के ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे।
अन्य न्यूज़