2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.31 लाख लोगों की मौत हुई : गडकरी

Road Accidents Deaths
ANI Photo.
गडकरी ने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्माण कार्यों में कुछ हद तक देरी हुई है और परियोजना के मापदंडों के आधार पर समय की हानि आमतौर पर तीन से नौ महीने तक होने का अनुमान लगाया गया है।

नयी दिल्ली|  सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि 2020 में देश में 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,31,714 लोगों की मौत हो गई।

वहीं इन हादसों में 3,48,279 लोग घायल भी हो गए। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 2019 में 4,49,002 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,51,113 लोगों की मौत हो गई जबकि 4,51,361 लोग घायल हो गए। गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सुरक्षा मुद्दे के समाधान के लिए शिक्षा, इंजीनियरिंग (सड़क एवं वाहन दोनों), प्रवर्तन और आपातकालीन देखभाल के आधार पर एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है।

गडकरी ने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्माण कार्यों में कुछ हद तक देरी हुई है और परियोजना के मापदंडों के आधार पर समय की हानि आमतौर पर तीन से नौ महीने तक होने का अनुमान लगाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़