भारत में प्रतिदिन PCR टेस्ट करने की क्षमता 1.4 लाख, जानें देश में अब तक कितने नमूनों की हुई जांच

covid 19

आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि नौ जून तक 50,30,700 नमूनों की जांच की गई है। जांच करने की क्षमता प्रतिदिन बढ़ाकर 1.4 लाख की गई है। 553 सरकारी और 231 निजी प्रयोगशालाएं जांच में लगी हुयी हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन दो लाख जांच करने की क्षमता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली पीसीआर जांच की संख्या 50 लाख से पार चली गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2.66 लाख से पार चले गए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत मे कोविड-19 के मामले में रिकार्ड वृद्धि, अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में मदद के लिए केंद्रीय टीम तैनात

आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि नौ जून तक 50,30,700 नमूनों की जांच की गई है। सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,41,682 नमूनों की जांच की गई है। जांच करने की क्षमता प्रतिदिन बढ़ाकर 1.4 लाख की गई है। 553 सरकारी और 231 निजी प्रयोगशालाएं जांच में लगी हुयी हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन दो लाख जांच करने की क्षमता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़