भगवान श्री कृष्णा की भक्ति में लीन हुई मुस्लिम महिला शबनम, कान्हा के प्यार में बदला नाम और वृंदावन में बनाया बसेरा

krishna ji
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 31 2023 12:29PM

भगवान श्री कृष्णा कन्हैया अपने प्यारे भक्तों को वृंदावन तक बुलाते है। कहा जाता है कि जिन भक्तों पर राधा रानी की खास कृपा होती है वो ही भक्त सिर्फ वृंदावन और ब्रज की पावन भूमि पर जा पाते है। हर व्यक्ति को कान्हा और बरसाने वाली राधा रानी की भक्ति में लीन रहने वाले भक्तों को आशीर्वाद मिलता है।

इन दिनों मशहूर सिंगर बी प्राक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए दिखते हैं कि जो भी वृंदावन और ब्रज की पावन भूमि पर आ जाता है, वो पागल हो जाता है। सोशल मीडिया पर वायर एक वीडियो में बी प्राक कहते हुए दिख रहे हैं कि वृंदावन जाओ तो सोच समझकर जाना क्योंकि जो वहां से लौट कर आता है वो बदला बदला सा हो जाता है। बांके बिहारी अपने दर पर आने वाले भक्त को अपना बना लेते है। चाहे व्यक्ति किसी भी उम्र, धर्म का हो लेकिन एक बार अगर कृष्ण की भक्ति में लीन हो गया तो फिर कृष्ण भक्ति में ही रम जाता है।

सिंगर बी प्राक की इस बात को बिलकुल सच साबित करते हुए ताजा उदाहरण एक भक्त के रूप में देखने को मिला है जिसने अपना घर परिवार, धर्म सब छोड़ कर कान्हा का दामन थाम लिया है और वृंदावन में आ गई है। बता दें कि कृष्णा प्रेम में रमी ये महिला मूल रूप से उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के जिगर कॉलोनी की रहने वाली है, जिसका नाम शबमन है। उनके पिता इकराम हुसैन बर्तन और पीतल की मूर्तियों का काम करते है। ऐसे में भगवान की मूर्तियों को देखकर शबनम को हमेशा से खुशी मिलती थी। इसी बीच कृष्णा के प्रति उसका प्रेम जागा और ये प्रेम ही उसे ब्रज की पावन भूमि तक खींच लाया।

जानकारी के मुताबिक चार महीने पहले ही वो हाथ में छोटे से लड्डू गोपाल को लेकर वृंदावन चली आई। यहां गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर ही गोपाल आश्रम में शबनम ने अपना घर बना बसा लिया है। अब यहीं रहकर शबनम अपना जीवन कृष्णा की भक्ति में लीन रहकर व्यतीत करना चाहती है। 

शादी के बाद हुआ तलाक

जानकारी के मुताबिक शबनम की शादी वर्ष 2000 में हुई थी। दिल्ली के शाहदरा के एक युवक से उसका निकाह हुआ था मगर 2005 में दोनो का तलाक हो गया। तलाक के बाद शबनम अपने पिता के घर लौटी। उसके परिवार में चार भाई बहन है। तलाक के बाद उसने प्राइवेट कंपनी में बाउंसर की नौकरी भी की।

इसी बीच उसका लगाव श्री कृष्ण की भक्ति से होने लगा। परिवार की मनाही के कारण उसने परिवार को छोड़ा और कृष्ण भक्ति में खुद को रमा लिया है। शबनम ने अपने लड्डू गोपाल को लिया और वो वृंदावन में ही आकर बस गई है। अब जीवन भर उसका यहीं रहने का विचार है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़