जोधपुर झड़प पर नकवी बोले- ये एक सनकी साजिश, देश को नुकसान पहुंचाने की हो रही कोशिश

mukhtar abbas naqvi
अंकित सिंह । May 3 2022 10:57AM

अशोक गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अपने ट्वीट में गहलोत ने लिखा कि जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान के जोधपुर के एक इलाके में सोमवार रात दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद तनाव हो पैदा हो गया। इस तनाव को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। इन सब के बीच जोधपुर झड़प को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है। नकवी ने कहा कि ये एक सनकी साजिश है जिससे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है। जो लोग सरकार में हैं चाहे फिर वे राजस्थान में हों या कहीं और उनके लिए सेक्युलरिज्म सियासी वोटों का सौदा बन गया है। गुनहगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अपने ट्वीट में गहलोत ने लिखा कि जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। 

इसे भी पढ़ें: जोधपुर में लाउडस्पीकर पर हुआ बवाल, दो समुदायों में झड़प; जमकर चले ईंट-पत्थर

जोधपुर के पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं (झंडा लगाने की घटना पर)। फिलहाल जोधपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़