अस्पताल में भर्ती होने के अफवाहों पर नसीरुद्दीन शाह बोल, मैं ठीक हूं और घर पर हूं

Nasiruddin Shah

फेसबुक पोस्ट में 69 वर्षीय शाह ने लोगों को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में आश्वस्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि मैं ठीक हूं।’

मुंबई। देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को खारिज करते हुए, दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि वह ‘‘ठीक’’ हैं और घर पर हैं। फेसबुक पोस्ट में 69 वर्षीय शाह ने लोगों को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में आश्वस्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि मैं ठीक हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़ी बॉलीवुड की कमर, फिल्म निर्माताओं का निकल जाएगा दिवाला, पढ़ें ये रिपार्ट

उन्होंने कहा, ‘‘मैं घर पर हूं और लॉकडाउन का पालन कर रहा हूं। कृपया किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें।’’ अभिनेता के छोटे बेटे विवान शाह ने भी अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों को खारिज कर दिया। विवान ने पीटीआई-से कहा, ‘‘वह ठीक हैं। ये सिर्फ अफवाहें हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़