5वीं बार लगातार नवीन पटनायक ने CM पद की ली शपथ

naveen-patnaik-oath-as-cm-post-for-fifth-time
अभिनय आकाश । May 29 2019 11:23AM

लोकसभा चुनाव के साथ हुए ओडिसा विधानसभा चुनाव में सिक्किम के पवन चामलिंग की तर्ज पर नवीन पटनायक ने ओडिशा को अपना मजबूत दुर्ग बना लिया।

नई दिल्ली। नवीन पटनायक ने लगातार पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उन्हें राज्यपाल गणेशी लाल ने शपथ दिलाई। ये पांचवीं बार है जब पटनायक ने राज्य की सत्ता पर काबिज होकर ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। भुवनेश्वर के एक्जिविशन ग्राउंड में आज सुबह आयोजित कार्यक्रम में नवीन पटनायक के साथ ही कुल 11 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

इसे भी पढ़ें: नवीन पटनायक की नई सरकार में होंगे 21 मंत्री, 10 नए चेहरों को भी मिलेगी तवज्जो

लोकसभा चुनाव के साथ हुए ओडिसा विधानसभा चुनाव में सिक्किम के पवन चामलिंग की तर्ज पर नवीन पटनायक ने ओडिशा को अपना मजबूत दुर्ग बना लिया। बीजू जनता दल ने मोदी की सुनामी में भी लोकसभा की 12 सीटों को अपने नाम किया जबकि राज्य विधानसभा चुनाव में बीजद को 112 सीट मिली हैं, भाजपा को 23 और कांग्रेस के हिस्से सिर्फ नौ सीटें आई हैं। राज्य में भाजपा को 32 प्रतिशत वोट मिला है। जबकि बीजद को 44 प्रतिशत वोट मिले है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़