नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, मुठभेड़ में सात ढेर

Naxalites continue to fight, seven piles in encounter
[email protected] । Apr 27 2018 2:07PM

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में नक्सली ​गति​विधि की सूचना मिलने पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर जिले के पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई कर सात नक्सलियों को मार गिराया है।बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज  दूरभाष पर बताया किे जिले के आईपेंटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में नक्सली ​गति​विधि की सूचना मिलने पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर जिले के पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब आईपेंटा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। 

इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब पुलिस दल ने इलाके में छानबीन की तब वहां से सात नक्सलियों का शव बरामद किया गया।अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किया है। क्षेत्र में खोज अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़