मुंबई: शिप पर चल रही थी पार्टी, पहुंच गई NCB की टीम, ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 लोग हिरासत में

drugs
अंकित सिंह । Oct 2 2021 11:09PM

बताया जा रहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक क्रूज पर आयोजित एक पार्टी में छापेमारी के दौरान कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मुंबई बंदरगाह में कॉर्डेलिया क्रूज में एक प्रमुख ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी की इस कार्रवाई में कोकीन, हशीश और एमडी जैसे करोड़ों के ड्रग जब्त किए गए है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजधानी में क्रूज पर अभी भी एनसीबी की छापेमारी जारी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक क्रूज पर आयोजित एक पार्टी में छापेमारी के दौरान कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया।

कुछ दिन पहले की गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन की अभी तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जिसकी कीमत तकरीबन 9,000 करोड़ रुपए आंकी गई थी। दरअसल, पोर्ट पर अफगानिस्तान से लाई गई हेरोइन से भरे हुए दो कंटेनर्स को जब्त किया गया था। जिसमें करीब 3,000 किलो हेरोइन थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़