वतन को जानो अभियान के जरिये आतंकवाद प्रभावित कश्मीरी बच्चों का जीवन बदला

nfch-initiative-wattan-ko-jano-in-jammu-kashmir

केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की ओर से भी आम कश्मीरियों को पूरी मदद दी जा रही है। खासतौर पर आतंकवाद का दंश झेलने वाले परिवारों की चिंता व्यापक स्तर पर की जा रही है और उन्हें आगे बढ़ने में मदद की जा रही है।

श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवाद ने लोगों को ऐसे जख्म दिये जिसे भर पाना बहुत कठिन है। यह आतंकवाद ही सबसे बड़ा कारण था जो आम कश्मीरी विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ पाये। लेकिन अनुच्छेद 370 समाप्ति के बाद से वहां हालात बदल रहे हैं और अब हर कश्मीरी विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है। सरकार की ओर से भी आम कश्मीरियों को पूरी मदद दी जा रही है। खासतौर पर आतंकवाद का दंश झेलने वाले परिवारों की चिंता व्यापक स्तर पर की जा रही है और उन्हें आगे बढ़ने में मदद की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी ने मंत्रियों से कहा, कश्मीर में विकास का संदेश फैलाएं और गांवों का दौरा करें

नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्युनल हॉर्मोनी (NFCH) जोकि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, ने आतंकवाद से पीड़ित परिवारों के बच्चों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक विकास के लिए अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान 'वतन को जानो' के माध्यम से बच्चों को देश के अन्य हिस्सों में ले जाया जाता है और वहां हो रहे विकास तथा अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से रूबरू कराया जाता है। हाल ही में कुछ छात्राएं इस अभियान के तहत देश के विभिन्न शहरों का दौरा कर घाटी में लौटीं और अपने अनुभव सुनाए। छात्राओं ने यह भी बताया कि NFCH उन्हें आर्थिक मदद भी करता है ताकि वह अपनी शिक्षा जरूरतों को पूरा कर सकें। इस टूर के बारे में उन्होंने बताया कि यह एक सपने के सच होने जैसा है क्योंकि उन्होंने दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों के अलावा बैंगलोर में आर्ट ऑफ लिविंग का आश्रम, इसरो मुख्यालय, आईआईएम, मैसूर जू, मैसूर पैलेस तथा अन्य स्थलों का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें: क्या करें जब पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान स्कूलों में फँस जाएं बच्चे

छात्राओं गुड्डो देवी, रूबीना बानो और महफूजा बानो की वापसी पर रामबन के डिप्टी कमिश्नर नजीम जय खान ने इन छात्राओं से मुलाकात कर उनके अनुभव पूछे। इस दौरान एडीसी अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वहीद उर रहमान और टूर कॉर्डिनेटर मेघा राजपूत तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़