कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, बस कुछ ध्यान रखने की जरूरत है: PM मोदी

no-need-to-panic-with-corona-virus-just-need-to-take-care-says-pm-modi
अंकित सिंह । Mar 3 2020 3:24PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का रिव्यू किया है। कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ काम कर रहे हैं, भारत आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी मेडिकल जांच की जा रही है।

भारत में भी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। करोना वायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और यहां स्थित 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट नोटिस दिया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। PM ने ट्वीट किया कि घबराने की जरूरत नहीं है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ अहम कदम सभी को उठाने होंगे जिससे सावधानी बरती जाए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का रिव्यू किया है। कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ काम कर रहे हैं, भारत आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी मेडिकल जांच की जा रही है। उधर, सरकार ने बताया कि आगरा में 6 लोगों ऐसे मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस (COVID-19) के सिम्टम्स मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री और शीर्ष अधिकारियों की बुलाई आपात बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली के जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसने हाल में इटली की यात्रा की थी जबकि दूसरे ने दुबई की यात्रा की थी। सरकार ने बताया कि आगरा में 6 लोगों ऐसे मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस (COVID-19) के सिम्टम्स मिले हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़