भगोड़े Mehul Choksi पर भारत का शिकंजा कसा, बेल्जियम को दिया जेल का ब्योरा

Mehul Choksi
ANI
रेनू तिवारी । Sep 8 2025 11:30AM

भारत ने बेल्जियम को आश्वासन दिया है कि प्रत्यर्पित होने पर भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी को एकांत कारावास में नहीं रखा जाएगा और उसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मानवीय परिस्थितियों में रखा जाएगा।

भारत ने बेल्जियम को आश्वासन दिया है कि प्रत्यर्पित होने पर भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी को एकांत कारावास में नहीं रखा जाएगा और उसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मानवीय परिस्थितियों में रखा जाएगा। बेल्जियम के अधिकारियों के साथ साझा की गई जानकारी के अनुसार, चोकसी को मुंबई के आर्थर रोड जेल परिसर के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा, जिसके बारे में अधिकारियों ने बताया कि वहाँ भीड़भाड़ नहीं है। उसकी कोठरी पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी और उसे फर्नीचर के अलावा कम से कम तीन वर्ग मीटर का निजी स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Giriraj Singh Birthday: गिरिराज सिंह ने ऐसे तय किया MLC से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर, आज मना रहे 73वां जन्मदिन

बेल्जियम के अधिकारियों के साथ साझा की गई जानकारी के अनुसार, चोकसी को मुंबई के आर्थर रोड जेल परिसर के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा, जिसके बारे में अधिकारियों ने कहा कि यह भीड़भाड़ वाला नहीं है। उसकी कोठरी पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी और उसे फर्नीचर को छोड़कर कम से कम तीन वर्ग मीटर का निजी स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

कोठरी में पर्याप्त रोशनी, हवादारी और भंडारण सुविधाओं के साथ-साथ सूती गद्दे, तकिए, चादर और कंबल जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। चिकित्सा आधार पर एक बिस्तर उपलब्ध कराया जा सकता है। उसे चौबीसों घंटे स्वच्छ पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ शौचालय और कपड़े धोने की उचित व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़ें: एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 स्थानों पर छापे मारे

चोकसी को प्रतिदिन एक घंटे से अधिक व्यायाम और मनोरंजन के लिए भी समय दिया जाएगा और उसकी पूरी हिरासत अवधि के दौरान उसे पर्याप्त भोजन दिया जाएगा।

मेहुल चोकसी को भारत के अनुरोध पर इस अप्रैल में बेल्जियम के अधिकारियों ने एंटवर्प में गिरफ्तार किया था और तब से वह वहीं जेल में बंद है। हाल ही में उसकी ज़मानत याचिका इस आधार पर खारिज कर दी गई थी कि उसके भागने का खतरा है। उसके प्रत्यर्पण पर सुनवाई सितंबर के दूसरे सप्ताह में होनी है।

करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित चोकसी 2018 से विदेश में प्रत्यर्पण की कार्यवाही लड़ रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़