Noida: तेज आंधी के चलते लोहे की शटरिंग गिरी, चार मजदूर घायल, एक की हालत नाजुक

died
प्रतिरूप फोटो
creative common

अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर 62 में एलआईसी बिल्डिंग के पास एक इमारत में मरम्मत कार्य के लिए लोहे का पैड लगाये गये थे, जो शुक्रवार रात को आई तेज आंधी के चलते गिर गये।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार देर रात तेज आंधी की वजह सेएक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए।

पुलिस ने बताया कि मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर 62 में एलआईसी बिल्डिंग के पास एक इमारत में मरम्मत कार्य के लिए लोहे का पैड लगाये गये थे, जो शुक्रवार रात को आई तेज आंधी के चलते गिर गये।

उन्होंने बताया कि घटना में चार मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़