मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 52 नए मामले 50 लोगों की कोरोना से मौत

corona infected
दिनेश शुक्ल । Apr 13 2020 10:08PM

सोमवार को जारी हेल्थ बुलटेंन के अनुसार 24 घंटे में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 562 से बढ़कर 614 हो गई है। इस दौरान कोरोन संक्रमण से 50 मौते हुई है। तो प्रदेश के 23 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगाता बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार ने सोमवार 13 अप्रैल 2020 तक राज्य में 278 कंटेंमेंट एरिया घोषित किए है। जहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। जिसमें राजधानी भोपाल में 107, इंदौर 99, जबलपुर 08 और ग्वालियर में 04 कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलटेंन के अनुसार 24 घंटे में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 562 से बढ़कर 614 हो गई है। इस दौरान कोरोन संक्रमण से 50 मौते हुई है। तो प्रदेश के 23 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। 

इसे भी पढ़ें: जमातियों के लिए रेड कार्पेट बिछाते रहे, कमलनाथ जी के विरुद्ध होनी चाहिए एफआईआर- रामेश्वर शर्मा

राजधानी भोपाल में कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया है। इसे मिलाकर अब तक भोपाल में चार लोग अपनी जान कोरोना संक्रमण की वजह से गवां चुके हैं। वही भोपाल शहर में हुई पिछली तीन मौतों में एक बात एक समान है कि तीनों मृतक की जांच रिपोर्ट मौत के बाद आई है। इन तीनों मामलों में बकायदा धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। जानकारी अनुसार सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जहांगीराबाद निवासी राजकुमार यादव का सैंपल पॉजीटिव पाया गया। जबकि राजकुमार की मौत 11 अप्रैल 2020 को हो चुकी है। यहां एक बात साफ तौर पर नज़र आती है कि कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में असफल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर से सतना भेजे गए बंदी मिले संक्रमित, कमलनाथ ने स्थानांतरण पर हैरानी जताई

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले इंदौर जिले में सामने आए है। जहाँ 328 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इंदौर में अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 35 मौतें हो चुकी है जबकि 13 लोगो अभी भी गंभीर हालत में है। जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है जहां अभी तक 142 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। राज्य में कोरोना संक्रमित जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर नज़र दौड़ाए तो अब तक इंदौर 328, भोपाल 142, उज्जैन 24, खरगोन 17, होशंगाबाद 15, मुरैना 14, बड़वानी 14, विदिशा 13, जबलपुर 10, ग्वालियर 06, खंडवा 05, छिंदवाड़ा 04, रायसेन 04, देवास 04, श्योपुर 02, धार 02, सतना 02, सागर 01, बैतूल 01, शाजापुर 01, मंदसौर 01, रतलाम 01, है जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज उत्तर प्रदेश का निवासी है। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक इंदौर में 35, उज्जैन में 06, भोपाल में 04, खरगोन में 03 तथा छिंदवाड़ा और देवास में 01-01 मौत होने की पुष्टि हुई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग में प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों का साथ लेकर क्या दर्शाना चाह रहे हैं शिवराज?

वही राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से चौथी मौत की पुष्टि हुई है। भोपाल में  कोरोना से जान गवाने वाले 50 वर्षिय राजकुमार यादव का सैंपल दो दिन पहले ही लिया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार यादव को पहले से टीवी और निमोनिया था। जिसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट लिया गया था। वही मृतक राजकुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों को जिला प्रशासन चिंहित करने में लग गया है। जबकि मृतक के पूरे परिवार को क्वांरंटाइन किया गया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़