मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुँची हजार के पार, इंदौर में ही 707 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Madhya Pradesh
दिनेश शुक्ल । Apr 16 2020 8:11PM

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर में 544 से बढ़कर 707 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए तो वही भोपाल में यह आंकड़ा 167 से 196 पहुँच गया। जबकि प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। राज्य में 290 से बढ़कर 405 कन्टेन्मेट क्षेत्र घोषित कर दिए गए है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार 16 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से ऊपर पहुँच गई। प्रदेश में 1164 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर में 544 से बढ़कर 707 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए तो वही भोपाल में यह आंकड़ा 167 से 196 पहुँच गया। जबकि प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। राज्य में 290 से बढ़कर 405 कन्टेन्मेट क्षेत्र घोषित कर दिए गए है। जिसमें सबसे अधिक इंदौर में 155 क्षेत्र शामिल है जबकि भोपाल में 119 कंटेमेंट क्षेत्र घोषित किए गए है। अब तक 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 55 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। वही 67 गंभीर हालत में है।

राज्य में एक दिन में 226 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। प्रदेश में मंगलवार 15 अप्रैल 2020 को 938 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी वही एक दिन बाद गुरूवार को यह आंकड़ा बढ़कर 1164 तक पहुँच गया है। एक ही दिन में दो सौ से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रदेश में हड़कंप की स्थिति बन गई है। जबकि प्रदेश के 26 जिले कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके है। गुरूवार 16 अप्रैल 2020 को इंदौर में 707, भोपाल में 196, जबलपुर 13, ग्वालियर 06, शिवपुरी 02, उज्जैन 30, खरगोन 39, मुरैना 14, छिंदवाड़ा 04, बड़वानी 22, बैतूल 01, विदिशा 13, श्योपुर 03, होशंगाबाद 16, खंडवा 33, रायसेन 08, देवास 17, धार 06, सागर 01, शाजापुर 05, मंदसौर 07, रतलाम 12, सतना 02, टीकमगढ़ 01, आगर-मालवा 04, अलीराजपुर 01 तथा अन्य राज्य से आया एक मरीज मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

मध्यप्रदेश के जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढी है वह इस प्रकार है- इंदौर में 544 से 707, भोपाल में 167 से 196, जबलपुर में 12 से 13, खंडवा में 16 से 33, रायसेन में 04 से 08, देवास में 15 से 17, धार में 03 से 06, शाजापुर में 04 से 05, मंदसौर 02 से 07 और आगर-मालवा में 03 से 04 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बात कर रही है। वही राजधानी भोपाल की बात करें तो यहाँ अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 06 मौतें हो चुकी है लेकिन जीवित रहते इन व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिल सकी। सभी 06 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद ही उनके कोरोना से संक्रमित होने की बात पता चली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़