ओडिशा में आठ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 111 हुई

odisha

अधिकारियों ने बताया कि बालासोर में चार महिलाएं और दो पुरुष इस वायरस से संक्रमित पाये गये। राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 111 हो गई है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ और मामले सामने आने के बाद राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 111 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बालासोर से छह नये मामले और जाजपुर तथा कोरापुट जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: पटनायक ने मोदी से कहा- देशभर में फंसे लोगों की वापसी लिए तैयार की जाए एसओपी

उन्होंने बताया कि कोरापुट से संक्रमित मिला मरीज 22 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी है। यह इस आदिवासी बहुल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बालासोर में चार महिलाएं और दो पुरुष इस वायरस से संक्रमित पाये गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़