केंद्रीय मंत्री तोमर के भांजा दामाद पर नर्स ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

Nurse alleges harassment
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । Jun 7 2021 11:31PM

इधर, नर्स के आरोपों को लेकर डॉक्टर प्रवेश सिंह भदौरिया का कहना है कि मैं उस महिला को जानता तक नहीं हूं। जब से ब्लैक फंगस के दलाल चेतन सविता को जयारोग्य अस्पताल में पकड़वाया था तभी से मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें हो रही हैं।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के भान्जा दामाद डॉ. प्रवेश भदौरिया पर एक महिला नर्स ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए मानसिक प्रताड़ता देने का आरोप लगाया है। नर्स का कहना है कि डॉक्टर मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना ही नहीं अस्पताल का एक अन्य कर्मचारी कांता प्रसाद भी डॉक्टर के कहने पर प्रताड़ना दे रहा है, जो खुद को पूर्व मंत्री इमरती देवी का दामाद बताता है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्विटर पर जयारोग्य अस्पताल के गायनिक विभाग में पदस्थ एक नर्स का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है। वीडियो में नर्स आरोप लगा रही है कि उसे जयारोग्य अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर और बाबू शारीरिक संबंध बनाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। महिला ने यह भी कहा है कि वह मामले की शिकायत पुलिस में भी कर चुकी है। महिला नर्स का कहना है कि डॉ. प्रवेश सिंह भदौरिया शिकायत प्रकोष्ठ में नोडल अधिकारी हैं। यह लगातार मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: टीका लगवाओ-दुकान खुलवाओ के नारे के साथ गुरूवार से खुलेगा पूरा मार्केट

नर्स का कहना है कि डॉक्टर कैंपस में कहीं भी मिल जाते हैं तो कहते हैं कि तुम मेरी बात नहीं मानोगी तो सस्पेंड करा दूंगा। इतना ही नहीं मुझे परेशान करने के लिए अस्पताल के ही यूडीएस में पदस्थ बाबू कांता प्रसाद मगरैया को मेरे पीछे लगा दिया है। बाबू मगरैया ने मुझ पर दबाव बनाने के लिए कंपू थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर कराने की शिकायत भी की है।

 

इसे भी पढ़ें: वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वृद्ध मादा बाघ कमलेश की मृत्यु

नर्स ने बताया कि डॉ. प्रवेश सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के भान्जा दामाद हैं, साथ ही कांता प्रसाद मगरैया खुद को पूर्व मंत्री व सिंधिया समर्थक इमरती देवी का रिश्तेदार बताता है। ऐसे में सभी इनसे डरते हैं, पर मैं नहीं डरती इसलिए सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठा रही हूं। इधर, नर्स के आरोपों को लेकर डॉक्टर प्रवेश सिंह भदौरिया का कहना है कि मैं उस महिला को जानता तक नहीं हूं। जब से ब्लैक फंगस के दलाल चेतन सविता को जयारोग्य अस्पताल में पकड़वाया था तभी से मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें हो रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़