ओडिशा में कोरोना के 642 नए मामलों के साथ संक्रमितों की तादाद 3 लाख 15 हजार के पार

Corona Cases

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 6,821 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,06,726 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 642 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,15,271 हो गए। वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,671 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए 642 नए मामलों में से 374 लोग पृथक केन्द्रों में संक्रमित मिले और अन्य पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय संक्रमित पाए गए। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 37,975 नए मामले, संक्रमितों की तादाद बढ़कर 91.77 लाख हुई 

अधिकारी ने बताया कि क्योंझर में सबसे अधिक 70 मामले सामने आए। इसके बाद नौआपाड़ा में 69 और सुंदरगढ़ में 66 मामले सामने आए। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया,‘‘ यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि इलाज के दौरान कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 6,821 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,06,726 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़