BJP और RSS के खिलाफ वाट्सऐप पर पोस्ट किया गया आपत्तिजनक फोटो, चार लोगों पर मामला दर्ज

bjp rss

भाजपा, आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।वाट्सऐप ग्रुप में रविवार को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध आपत्तिजनक फोटो तथा टिप्पणी पोस्ट की गई है। राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बलिया (उप्र)। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध वाट्सऐप पर आपत्तिजनक फोटो और टिप्पणी पोस्ट करने के मामले में बलिया जिले में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। रसड़ा कोतवाली के प्रभारी सौरव राय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नगर प्रचारक अजय पांडेय की शिकायत पर रविवार रात सुशील श्रीवास्तव तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्लीवालों को ठंड से अभी राहत नहीं, 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान

उन्होंने बताया कि मामले में आरोप लगाया गया है कि वाट्सऐप ग्रुप में रविवार को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध आपत्तिजनक फोटो तथा टिप्पणी पोस्ट की गई है। राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़