कर्नाटक में कोविड-19 की तीसरी लहर में ओमीक्रोन स्वरूप हावी, मंत्री ने दिया स्पष्टीकरण

Omicron

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में तीसरी लहर में कौन सा स्वरूप हावी है? जीनोम अनुक्रमण नमूने के अनुसार ये हावी स्वरूप हैं: दूसरी लहर में 90.7 प्रतिशत डेल्टा के मामले, तीसरी लहर में 67.5 प्रतिशत ओमीक्रोन के और 26 प्रतिशत डेल्टा स्वरूप के मामले आए हैं।’’

बेंगलुरु|  कर्नाटक में कोविड-19 की तीसरी लहर में भी डेल्टा स्वरूप के हावी होने संबंधी ट्वीट के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने स्पष्ट किया कि मौजूदा लहर में ओमीक्रोन और डेल्टा स्वरूप दोनों के मामले आए हैं।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में तीसरी लहर में कौन सा स्वरूप हावी है? जीनोम अनुक्रमण नमूने के अनुसार ये हावी स्वरूप हैं: दूसरी लहर में 90.7 प्रतिशत डेल्टा के मामले, तीसरी लहर में 67.5 प्रतिशत ओमीक्रोन के और 26 प्रतिशत डेल्टा स्वरूप के मामले आए हैं।’’

उन्होंने पहले के ट्वीट को डिलीट कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘कर्नाटक में तीसरी लहर में कौन सा स्वरूप हावी है? छह हजार नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया, उनसे स्पष्ट हुआ है कि इनमें तीन चौथाई मामले डेल्टा और उसके उपस्वरूप के हैं और इसके बाद ओमीक्रोन स्वरूप का स्थान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़