मोदी ने ब्रिटिश पीएम के वायरस पॉजिटिव पाये जाने पर कहा- आप योद्धा हैं, इस चुनौती से पार पा लेंगे

Modi

जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले और उनकी जांच पॉजिटिव आई। इसके बाद वे अपने आप को दूसरों से अलग रखे हुए हैं।

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ‘‘योद्धा’ बताया और उम्मीद जतायी कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से पार पा लेंगे। मोदी ने अपने ट्वीट में बोरिस जॉनसन के लिए कहा, ‘‘आप एक योद्धा हैं और इस चुनौती को भी पार कर लेंगे।’’

उन्होंने कहा कि आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ ब्रिटेन सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं। गौरतलब है कि जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले और उनकी जांच पॉजिटिव आई। इसके बाद वे अपने आप को दूसरों से अलग रखे हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़