कश्मीर घाटी में एक और की मौत, कई हिस्सों में कर्फ्यू

[email protected] । Aug 8 2016 12:44PM

शुक्रवार को झड़पों में घायल हुए एक युवक की आज श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही कश्मीर में मरने वालों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गया।

श्रीनगर। शुक्रवार को झड़पों में घायल हुए एक युवक की आज यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही कश्मीर में मरने वालों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गया। एक महीने पहले हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था और इसके बाद से कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले अमीर बशीर लोन की आज सुबह एसकेआईएमएस अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान वह घायल हो गया था। लोन की मौत के साथ घाटी में मौत का आंकड़ा 55 पहुंच गया है। मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में आज 31वें दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती तौर पर श्रीनगर के छह थाना क्षेत्रों- नौहट्टा, खानयार, रैनावाड़ी, सफाकदल, महाराजगंज और बटमालू में कर्फ्यू जारी रखा गया। अनंतनाग, बडगाम जिले के दो शहरों चदूरा और खानसाहिब में भी कर्फ्यू जारी रखा गया।

अधिकारी ने बताया कि घाटी के शेष इलाकों में प्रतिबंध जारी हैं। उन्होंने बताया, ‘‘घाटी के शेष इलाके में चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर अभी भी पाबंदी है।’’ ऐसी खबरें भी हैं कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए सेना को बुलाया गया हालांकि पुलिस प्रवक्ता ने इन खबरों को खारिज किया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेना को नहीं बुलाया गया हालांकि वे शहर की सीमा पर गश्त जरूर लगा रहे हैं।’’ पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप हैं जबकि प्रीपेड कनेक्शनों पर आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी बंद है। अलगाववादियों ने कश्मीर में हड़ताल को 12 अगस्त तक बढ़ा दिया है। उन्होंने लोगों से श्रीनगर के नागरिक सचिवालय, उपायुक्त और तहसील कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों को बाधित करने की अपील की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की भी अपील की कि कोई कर्मचारी ड्यूटी न कर सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़