हरियाणा में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला

corona

अंबाला के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार मध्य रात्रि को उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और तुरंत ही उसकी मौत हो गई।’’ हरियाणा में अब तक संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है।

चंडीगढ़। हरियाणा में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला है। अंबाला के 67 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वह पीजीआईएमईआर में भर्ती था। संक्रमण से पुष्टि के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: निजामुद्दीन में तबलीग जमात के कार्यक्रम में शामिल 72 विदेशियों सहित 503 लोगों का पता लगा:विज

व्यक्ति को सेहत संबंधी अन्य समस्याएं भी थी और श्वसन संबंधी दिक्कतों के बाद वह अंबाला सरकारी अस्पताल आया था। वहां से उसे चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च भेजा गया। अंबाला के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने पीटीआई-को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार मध्य रात्रि को उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और तुरंत ही उसकी मौत हो गई।’’ हरियाणा में अब तक संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़