गुरुग्राम में कई वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

 road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, हादसे में क्षतिग्रस्त तीनों वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और अज्ञात पिकअप जीप चालक के खिलाफ सोहना (शहर) थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोहना (शहर) के एसएचओ प्रवीण मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को सोहना इलाके में कई वाहनों की टक्कर में पैथोलॉजी लैब के एक कर्मचारी की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज सुबह गुरुग्राम-सोहना रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार पिकअप जीप ने यात्रियों से भरी एक वैन को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पलट गई और मोटरसाइकिल पर जा गिरी, जिससे मोटरसाइकिल सवार इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि इमरान गांधीनगर का निवासी था और पैथोलॉजी लैब में काम करता था।

पुलिस के अनुसार, इमरान पैतृक गांव साकरस में अपनी मां से मिलने के बाद लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि वैन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि जीप का चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर भागने में सफल रहा।

उसने बताया कि घायलों को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, हादसे में क्षतिग्रस्त तीनों वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और अज्ञात पिकअप जीप चालक के खिलाफ सोहना (शहर) थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोहना (शहर) के एसएचओ प्रवीण मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़